खेलकूद

पाक क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, किया ये विवादित कमेंट

Arun Mishra
19 July 2020 2:39 PM IST
पाक क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, किया ये विवादित कमेंट
x

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस अक्सर देखने को मिलती है. शाहिद आफरीदी ने अपने ताजा इंटरव्यू में एक बार फिर गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. आफरीदी ने कहा कि मुझे गौतम गंभीर की बल्लेबाजी पसंद है, लेकिन उनके साथ कुछ प्रॉब्लम हैं. पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास के साथ इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी ने कहा, 'बतौर बल्लेबाज मैं गौतम गंभीर को पसंद करता हूं, लेकिन इंसान के तौर पर कुछ समस्याएं हैं.'

शाहिद आफरीदी ने कहा, 'गौतम गंभीर कई बार ऐसा व्यवहार करते हैं, जिससे लगता है कि उनके साथ कुछ प्रॉब्लम हैं. उनके फिजियो पहले ही इस बारे में बता चुके हैं.'

शाहिद आफरीदी ने टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी उपटन के उस बयान के बारे में बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि गौतम गंभीर सबसे कमजोर और मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित लोगों में से एक थे.

टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी उपटन ने अपनी किताब ने कहा था, 'मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ काम किया था, उनमें गंभीर सबसे कमजोर और मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित लोगों में से एक थे.' गौतम गंभीर के बारे में बात करते हुए शाहिद आफरीदी ने कहा, 'कौन एटीट्यूड की बात कर रहा है, जिन्हें खुद एटीट्यूड की समस्या है.'

हाल ही में आफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था जिसके बाद गंभीर ने उन्हें फटकर लगाई थी. शाहिद आफरीदी ने कहा था, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है.'

इसके बाद गंभीर ने कहा था, 'आफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा.'

अपनी आत्मकथा में आफरीदी ने गंभीर पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, 'वह ऐसे बर्ताव करते हैं, जैसे उनमें डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड वाले गुण हों. उनका रवैया आक्रामक रहता है, लेकिन उनके रिकॉर्ड अच्छे नहीं हैं.' गंभीर ने इसके जवाब में कहा था कि वह आफरीदी को खुद ही मनोचिकित्सक के पास ले जाएंगे.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story