खेलकूद

गौतम गंभीर का शाहिद अफरीदी को करारा जवाब, इमरान और बाजवा को भी बताया 'जोकर'

Arun Mishra
17 May 2020 2:40 PM IST
गौतम गंभीर का शाहिद अफरीदी को करारा जवाब, इमरान और बाजवा को भी बताया जोकर
x

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है.इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख कमर बाजवा और अफरीदी को जोकर तक कह दिया। आप को बता दें कि गौतम गंभीर और शाहिद अफरीफ=दी के बीच जुबानी जंग काफी समय से चलती आ रही है दोनों ही खिलाडियों के बीच अक्सर ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं.

अफरीदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डरपोक' कहते नजर आ रहे हैं। अफरीदी के इस वीडियो के कई क्लिप हैं जिन्हें कई यूजर्स ने काफी हिस्सों में कट करके शेयर किया। अब गंभीर ने भी उन्हीं के अंदाज में अफरीदी को जवाब दिया।

ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर ने लिखा, 'पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?'



एक वीडियो में अफरीदी ने कहा था, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इसी तरह का जहर कश्मीर को लेकर पहले भी उगलते रहे हैं। इससे पहले जावेद मियांदाद ने तो तलवार लहराते हुए कहा था, 'मैं छक्का लगा सकता हूं तो इससे इंसान को मार भी सकता हूं।'

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story