
खेलकूद
PSL में मच गया बड़ा बवाल, बीच मैदान पर गेंदबाज ने अपनी ही टीम के प्लेयर को जड़ा जोरदार थप्पड़
Arun Mishra
22 Feb 2022 11:54 AM IST

x
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल, मैच के दौरान जश्न के नशे में चूर PAK गेंदबाज ने अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया.
Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/wwczV5GliZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022
मैच के दौरान कामरान ने हारिस को अपने शानदार खेल से जवाब भी दिया. 17वें ओवर में पेशावर के कप्तान वहाब रियाज को उन्होंने रन आउट किया. विकेट लेने के बाद जब कामरान जश्न मना रहे थे तब रउफ ने उन्हें गले भी लगाया. अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस पर कार्रवाई नहीं की है.
Next Story