खेलकूद

ICC ने वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 का किया ऐलान: रोहित शर्मा बने कप्तान, छह भारतीयों को मिली जगह, चैम्पियन कप्तान को नहीं मिली जगह!

Arun Mishra
20 Nov 2023 1:37 PM IST
ICC ने वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 का किया ऐलान: रोहित शर्मा बने कप्तान, छह भारतीयों को मिली जगह, चैम्पियन कप्तान को नहीं मिली जगह!
x
इस प्लेइंग-11 में भारतीयों के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. जबकि चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ही प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. यह स्पिनर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जाम्पा हैं.

ICC announces team of World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. करीब डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. फाइनल के बाद घोषित आईसीसी की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में छह भारतीयों को जगह दी गई है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया.

रोहित शर्मा को ICC की विश्व कप 2023 XI का कप्तान बनाया गया, जिसमें छह भारतीय हैं। कप्तान रोहित के अलावा, अन्य भारतीय जिन्होंने टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाई, जिसमें पांच टीमों के खिलाड़ी हैं, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी हैं। विश्व कप XI के अन्य पांच सदस्य चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (2), सेमीफाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका (1) और न्यूजीलैंड और श्रीलंका (1) से थे। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और लेग स्पिनर एडम ज़म्पा एकादश में एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। रिकॉर्ड-विस्तारित छठी जीत के लिए।

चयन पैनल में इयान बिशप, कैस नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार, अहमदाबाद मिरर) शामिल थे।

भारत के कप्तान रोहित ने विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 125 की शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए - जो टीम के साथी विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक शुरूआती प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में 131 रन की तूफानी पारी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उन्होंने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एक महत्वपूर्ण जीत में 86 के साथ शीर्ष स्कोर बनाकर इसका समर्थन किया, और उसके बाद एक को छोड़कर सभी मौकों पर 40 को पार किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल भी शामिल था।

इस प्लेइंग-11 में भारतीयों के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. जबकि चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ही प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. यह स्पिनर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जाम्पा हैं.

इनके अलावा न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली है. गेंदबाजी में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को प्लेइंग-11 में चुना गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के एक भी प्लेयर को जगह नहीं दी गई.

प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने चुनी टीम ICC ने इस प्लेइंग-11 में सभी प्लेयर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी है. यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर चुना गया.

Next Story