खेलकूद

ICC Test Rankings: जो रूट बने बैटिंग के नए बादशाह, रोहित शर्मा को भी जबरदस्त फायदा, कोहली को पछाड़ा

Arun Mishra
1 Sept 2021 4:10 PM IST
ICC Test Rankings: जो रूट बने बैटिंग के नए बादशाह, रोहित शर्मा को भी जबरदस्त फायदा, कोहली को पछाड़ा
x
भारत के लिए लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रहे ओपनर रोहित शर्मा को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है

नई दिल्ली : भारत (India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार रनों का अंबार लगा रहे इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) को इसका इनाम भी मिल रहा है. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने के साथ ही इंग्लैंड को जीत दिलाकर वापसी करने वाले जो रूट अब विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में जो रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को खराब प्रदर्शन की सजा मिल रही है और वह एक पायदान और नीचे गिरते हुए शीर्ष-5 से बाहर हो गए हैं. इसका फायदा मिला है भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को, जो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

2021 में लगातार रनों की बरसात कर रहे जो रूट ने भारत को खास तौर पर अपना निशाना बनाया है. टीम इंडिया के खिलाफ इस साल अभी तक 7 टेस्ट मैचों में रूट ने एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक ठोके हैं. इसमें से 3 तो लगातार मौजूदा सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में आए हैं. 500 से ज्यादा रन बना चुके रूट लगातार रैंकिंग में भी ऊपर चढ़ रहे हैं और अब 916 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले 2015 में वह नंबर एक बल्लेबाज बने थे. विलियमसन (901) दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन हैं.

रोहित ने कोहली को पछाड़ा

वहीं इस सीरीज में भारत के लिए लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रहे ओपनर रोहित शर्मा को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंच गए हैं. रोहित ने 773 पॉइंट्स के साथ पहली बार पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जो लगातार खराब प्रदर्शन के कारण नीचे गिरते जा रहे हैं.

लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बावजूद कोहली की रैंकिंग में गिरावट आई है और वह लंबे वक्त के बाद छठें स्थान तक लुढ़क गए हैं. सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि ऋषभ पंत भी शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं. खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतते हुए पंत 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा को 91 रनों की पारी का फायदा मिला और वह उछलकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बुमराह टॉप-10 में लौटे

जहां तक गेंदबाजी की बात है, तो शीर्ष पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं. मौजूदा सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन अब पांचवें स्थान पर आए गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी टॉप-10 में वापसी की है और 758 पॉइंट्स के साथ 10वीं रैंक पर हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी 18वीं रैंक पर पहुंचे हैं, जबकि इशांत शर्मा की रैंकिंग में गिरावट आई है और वह 19वें स्थान पर लुढ़क गए हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story