खेलकूद

World Cup 2023 : जानिए- कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा जो हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में हुए शामिल

Arun Mishra
4 Nov 2023 12:07 PM IST
World Cup 2023 : जानिए- कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा जो हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में हुए शामिल
x
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बड़ा झटका लग गया है।

World Cup 2023 : टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बड़ा झटका लग गया है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक के एंकल में चोट लगी थी। अपनी गेंदबाजी पर ही शॉट रोकने की कोशिश में उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक सेमीफाइनल तक वापस आ जाएंगे। लेकिन अब रिपोर्ट्स आई है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या की इस इंजरी ने एक खिलाड़ी की किस्मत खोल दी है। इस खिलाड़ी को तुरंत उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा?

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। ICC ने इसकी पुष्टि की है। जसप्रीत बुमराह की तरह प्रसिद्ध भी करीब एक साल तक चोटिल थे। लेकिन आयरलैंड दौरे पर उनकी भी वापसी हुई थी। वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेली थी। उसमें भी प्रसिद्ध टीम का हिस्सा थे।

कैसा है रिकॉर्ड

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 29 विकेट हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट हैं। चोटिल होने से पहले वह टीम का नियमित हिस्सा थे। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में उन्होंने लगातार दो गेंद पर मैथ्यू शॉट और स्टीव स्मिथ को आउट किया था।

दक्षिण अफ्रीका से अगला मुकाबला

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। यह मैच 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। 7 मैचों में 7 जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हार्दिक के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम 5 ही गेंदबाज के साथ खेल रही है। अगले भी टीम को अब 5 ही गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।

Next Story