खेलकूद

World Cup 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें- कब और कहां होगा भारत-पाक का महामुकाबला, देखिए- पूरी डिटेल्स

Arun Mishra
27 Jun 2023 12:25 PM IST
World Cup 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें- कब और कहां होगा भारत-पाक का महामुकाबला, देखिए- पूरी डिटेल्स
x
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. बता दें कि ठीक आज से 100 दिनों के बाद वर्ल्ड कप के मैचों का आगाज होगा.

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. बता दें कि ठीक आज से 100 दिनों के बाद वर्ल्ड कप के मैचों का आगाज होगा. वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वैसे, वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा. वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच होगा. इस बार ऐसा पहली बार होगा जब भारत में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा.



इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं. अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा. इस बार प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अन्य 9 टीमों से खेलेगी., जिसमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. वहीं, अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल , सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को

Next Story