खेलकूद

WTC Final में करारी हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द... इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, दिए ये जवाब

Arun Mishra
11 Jun 2023 8:32 PM IST
WTC Final में करारी हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द... इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, दिए ये जवाब
x
हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलका है.

WTC Final : टॉस के बाद गेंदबाजी का फैसला, खराब बल्लेबाजी और फिर लूज शॉट खेलकर ताश के पत्तों की तरह बिखरते बल्लेबाज…टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कुछ ऐसी ही नजर आई और इसी के साथ एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। फाइनल में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख कई सवाल उठने लगे हैं। कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द घिरे नजर आए। उन्होंने टीम इंडिया की हार के कारणों पर बात की।

इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी छलका है.मैच के बाद उन्होंने हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजों के खराब शॉट सेलेक्शन को बताया है. भारतीय टीम ने दो महीने चले IPL के ठीक एक हफ्ते बाद ही यह फाइनल मैच खेला था. इस पर भी रोहित ने निराशा जताई और कहा कि तैयारी के लिए कम से कम 20-25 दिन जरूर होने थे.

विकेट अच्छा था, लेकिन हमने अच्छी बैटिंग नहीं की

रोहित ने साफगोई से कहा- विकेट अच्छा था, लेकिन हमने अच्छी बैटिंग नहीं की। हमारी तरफ से काफी लूज शॉट हुए। हम साझेदारी नहीं बना पाए। रोहित ने अनुभवी खिलाड़ियों के फेल होने पर कहा- तुम उन्हें नहीं बता सकते कि कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। ये आपके अनुभव पर निर्भर करता है। अगर आप मेंटली वहां नहीं हैं तो गेम लूज करेंगे। अगर आपके टॉप के 5-6 बल्लेबाज काम नहीं कर रहे तो इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। टॉप ऑर्डर का नहीं चल पाना हमारे लिए नुकसान रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हैड ने ये काम किया। वे हमसे गेम ले गए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये हमारा कंसंट्रेशन लूज हुआ। मेरे लिए सीरीज से जीतना ज्यादा जरूरी फाइनल जीतना था।

रोहित ने WTF Final को तीन मैचों की सीरीज बनाने के सवाल पर कहा- तीन मैचों की सीरीज अच्छा विकल्प होगा। अगर अगले साइकल के फाइनल में तीन मैचों की सीरीज होगी तो ये आइडल होगा। रोहित ने आईपीएल के तुरंत बाद WTC Final खेलने के सवाल पर कहा- अगर हमारे पास 20-25 दिन होते तो बेहतर होता। ऐसे मैचों की तैयारी के लिए आपको समय चाहिए होता है।

क्या टीम इंडिया ने बीच में अपना ध्यान खो दिया?

इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा- ये ‘लैप्स ऑफ कंसंट्रेशन’ नहीं है। हमने खिलाड़ियों को बोलकर रखा था कि पूरी फ्रीडम के साथ खेलो। गेंद को मारो, हमें दबाव में नहीं खेलना है। जैसे मैंने और गिल ने शुरुआत की इसलिए हम 10 ओवर में 60 रन बना पाए।

वनडे वर्ल्ड कप की कैसे करेंगे तैयारी?

सवाल के जवाब में रोहित ने कहा- हम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी अलग तरीके से करना चाहते हैं। पिछले 8-9 साल से हम एक ही खेल खेल रहे हैं। इसलिए कुछ अलग सोचना पड़ेगा। हमारा फोकस यही रहेगा कि इसकी तैयारी अलग तरीके से करें। मैं जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई निराश है, लेकिन मैं माहौल को हैल्दी रखने की कोशिश करूंगा।

हम जानते थे कि वापसी करना हमेशा कठिन होता है

इससे पहले रोहित ने मैच प्रजेंटेशन में कहा- यह एक कठिन मुकाबला था। हमने टॉस जीतकर उन परिस्थितियों में उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी शुरुआत दी। हमने पहले सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उसने निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हैड ने वास्तव में अच्छा खेला। हम जानते थे कि वापसी करना हमेशा कठिन होता है। हमने कड़ी गेंदबाजी की बात की, लेकिन यह कारगर नहीं हुआ।

हमने दो साल में जो किया है, उससे आप कुछ नहीं छीन सकते

रोहित ने आगे कहा- मुझे लगता है कि 150 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद रहाणे और शार्दुल की शानदार वापसी की। उन्होंने हमें खेल में बनाए रखा। हमने दूसरी पारी में काफी अच्छी गेंदबाजी की। फिर हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने दो फाइनल में जगह बनाने के लिए चार साल तक वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह हमारे लिए निराशा की बात है, लेकिन हमने दो साल में जो किया है, उससे आप कुछ नहीं छीन सकते। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और अगली चैंपियनशिप के लिए भी लड़ेंगे।

Next Story