INDvsAUS 2nd Test LIVE : शमी ने गिराया ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट, 263 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी
INDvsAUS 2nd Test LIVE : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।
आज मुकाबले का पहला दिन है और तीसरा सेशन जारी है। कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंग ने 33 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अश्विन-जडेजा को तीन-तीन सफलताएं मिलीं।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 23वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने LBW कर दिया।
तीसरा : 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
चौथा : 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 46वें ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथ कैच कराया।
छठा : रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को कोहली के हाथों कैच कराया।
सातवां : जडेजा ने 68वें ओवर में पैट कमिंस को LBW कर दिया।
आठवां : 68वें ओवर में जडेजा ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया।
नौवां : 75वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने लायन को बोल्ड कर दिया।