Ind vs Aus 2nd Test Live: जडेजा के आगे ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया, 113 पर हुआ ऑलआउट, भारत को 115 रन का टारगेट
Ind vs Aus 2nd Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 262 रनों का स्कोर किया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 पर सिमट गई है. भारत को जीत के लिए इस मैच में 115 रनों का टारगेट मिला है.
रवींद्र जडेजा झटके 7 विकेट
इस मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके हैं. वहीं जडेजा के अलावा अश्विन ने भी 3 विकेट लिए। अश्विन ने मैट रैंनशॉ (2 रन) स्टीव स्मिथ (9 रन) और ट्रेविस हेड (43 रन) को चलता किया।
दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला : जडेजा ने ख्वाजा को अय्यर के हाथों कैच कराया।
दूसरा : आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को भरत के हाथों कैच कराया।
तीसरा : आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को LBW कर दिया।
चौथा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
पांचवां : अश्विन ने मैट रैनशाॅ को LBW कर दिया।
छठा : जडेजा की बॉल बल्ले का किनारा छूते हुए स्लिप पर खड़े कोहली के पास पहुंची। जिसे कोहली ने कैच किया।
सातवां : जडेजा ने पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया।
आठवां : जडेजा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड मारा।
नौवां : जडेजा ने टॉड मर्फी को बोल्ड कर दिया।