खेलकूद

IND vs BAN: बांग्लादेश की शुरुआत दिखी धीमी, शुरूआती 8 ओवर में बनाए 37 रन

Sonali kesarwani
19 Oct 2023 9:26 AM GMT
IND vs BAN: बांग्लादेश की शुरुआत दिखी धीमी, शुरूआती 8 ओवर में बनाए 37 रन
x
IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हसन शान्तो कर रहे हैं। शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद को मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को चुना है।

वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुक़ाबला मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें का फैसला किया है। टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

बांग्लादेश की धीमी शुरुआत

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ धीमी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन ने अबतक 8 ओवर में 37 रन जोड़ लिए हैं। दास 12 और हसन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अबतक जोरदार गेंदबाजी की है।

बांग्लादेश ने किए ये बदलाव

बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद को मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को चुना है। वहीं भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने 2007 वर्ल्ड कप में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले मैच में भारत को हराया था। उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

Also Read: राजा भैया की DSP जियाउल हक मर्डर केस में मुश्किलें बढ़ गई है, CBI ने फिर से शुरू की जांच

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story