खेलकूद

IND vs IRE 2nd T20: द विलेज पर मंडरा रहा है बारिश का डर, क्या यह होगी खलल?

Smriti Nigam
20 Aug 2023 5:39 PM IST
IND vs IRE 2nd T20: द विलेज पर मंडरा रहा है बारिश का डर, क्या यह होगी खलल?
x
पहले टी20 मैच में बारिश की वजह से पिच गीला हो गया था और मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) पद्धति के इस्तेमाल से हुआ था।

पहले टी20 मैच में बारिश की वजह से पिच गीला हो गया था और मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) पद्धति के इस्तेमाल से हुआ था।

3 मैचों की सीरीज का पहला मैच सिर्फ दो रन से हारने के बाद आयरलैंड 20 अगस्त, रविवार को डबलिन के द विलेज में दूसरे टी20 मैच में भारत से भिड़ेगा। पॉल स्टर्लिंग की अगुवाई वाली आयरलैंड पहले मैच की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगे।

भारत ने पहला टी-20 मैच दो रनों से जीत लिया

पहले टी20 मैच में बारिश की वजह से पिच गीला हो गया था और मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) पद्धति के इस्तेमाल से हुआ था। भारत को इसका फायदा मिला और वह सीरीज के पहले चरण में विजयी हुआ और आयरलैंड पर (1-0) की बढ़त ले ली।

भारत बनाम आयरलैंड: मौसम रिपोर्ट

मैच डबलिन में स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे टी20 के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है. Accuweather के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक डबलिन में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है.

पहले टी20 में बारिश ने खलल डाला था

भारतीय टीम भी बेहतर मौसम की उम्मीद कर रही होगी ताकि उसके युवा बल्लेबाजों को अपना कौशल दिखाने का पर्याप्त मौका मिल सके। पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 6.5 ओवर ही खेल पाई थी. पहले मैच में बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया था, लेकिन इसके बाद भारतीय पारी में बारिश के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाज पिच पर नहीं उतर सके।

टीम इंडिया तीसरी बार सीरीज जीतने उतरेगी

टीम इंडिया इससे पहले आयरलैंड को उसकी धरती पर दो बार सीरीज में हरा चुकी है. 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में और 2022 में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. अगर भारत इस बार भी सीरीज जीतता है तो यह आयरलैंड में सीरीज जीत की हैट्रिक होगी. बुमराह की कप्तानी में पहली सीरीज जीतने का मौका है. उन्हें टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान हार्दिक की जगह कमान सौंपी गई है.

पॉल स्टर्लिंग की अगुवाई वाली आयरलैंड पहले मैच की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगे।

Next Story