IND vs SA: हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा अफ्रीका के खिलाफ हुए बाहर, उमेश यादव समेत ये खिलाड़ियों को किया टीम इंडिया में शामिल
INDvsSA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. भारत और अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज (28 सितंबर) को ही खेला जाना है.
मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. स्टार प्लेयर दीपक हुड्डा चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है. ऐसे में बीसीसीआई ने इन तीनों की जगह उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर दी है.
🚨 UPDATE 🚨: Umesh Yadav, Shreyas Iyer and Shahbaz Ahmed added to India's squad. #TeamIndia | #INDvSA | @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
More Details 🔽https://t.co/aLxkG3ks3Y
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर) में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में दूसरा (2 अक्टूबर) और इंदौर (4 अक्टूबर) में तीसरा एवं आखिरी टी20 मैच का आयोजन होगा. भारत इसके बाद लखनऊ (6 अक्टूबर), रांची (9 अक्टूबर) और दिल्ली (11 अक्टूबर) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच भी खेलेगा.
वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका:
पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनन्तपुरम)
दूसरा टी20- 2 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20- 4 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (लखनऊ)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (रांची)
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद.