खेलकूद

INDvsSL Live: जब मैदान पर अपने ही साथी को गाली देने लगे हार्दिक पांड्या, वीडियो हुआ वायरल

Arun Mishra
12 Jan 2023 7:21 PM IST
INDvsSL Live: जब मैदान पर अपने ही साथी को गाली देने लगे हार्दिक पांड्या, वीडियो हुआ वायरल
x
हार्दिक पांड्या डगआउट में बैठे किसी खिलाड़ी पर नाराज दिखे, क्योंकि उन्हें पानी मांगने के बाद भी नहीं मिला था।

INDvsSL Live: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान उपकप्तान हार्दिक पांड्या अपशब्द कहते हुए नजर आए, स्टंप माइक पर हार्दिक पांड्या की आवाज रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या डगआउट में बैठे किसी खिलाड़ी पर नाराज दिखे, क्योंकि उन्हें पानी मांगने के बाद भी नहीं मिला था।

दरअसल ईडन गार्डन्स वनडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या की आवाज सुनाई पड़ रही है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि वह किसे डांट रहे हैं यह नहीं पता चल पाया।

यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पंड्या ने मैदान पल साथी खिलाड़ियों के साथ गाली गलौज करते हुए सुनाई पड़े हैं। इससे पहले भी उनका कईं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करने के साथ-साथ अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं।

बता दें कि हार्दिक पंड्या मौजूदा टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक को रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के लिए भविष्य का कप्तान बताया जाता है। ऐसे में उनका इस तरह साथी खिलाड़ियों के ऊपर चिल्लाना और गुस्सा करना सही आदर्श तो नहीं माना जा सकता है।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story