बारिश से धुला भारत-मलेशिया का क्वार्टर फाइनल, जानें किसे मिला सेमीफाइनल का टिकट
एशियन गेम्स 2023 में महिला टी20 इवेंट का पहला क्वार्टर फाइनल आज भारत और मलेशिया के बीच हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला गया। बारिश बाधित इस मैच में मलेशिया के खिलाफ भारत ने 15 ओवर में दिया 173 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम दो गेंद में एक रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरू हो गई। बारिश नहीं रुकने पर मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच बेनतीजा घोषित कर दिया। अब सवाल ये है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी?
बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला
भारत के 174 रने के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना किसी नुकसान के एक रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरु हो गई। इसके बाद सभी को पवेलियन लौटना पड़ा। बारिश नहीं रुकने की स्थिति में मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच बेनतीजा घोषित कर दिया। एशियन गेम्स 2023 में महिला टी20 का भारत बनाम मलेशिया का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुलने पर भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसा आईसीसी रैंकिंग के चलते किया गया है। अब भारतीय महिला टीम रविवार 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।India-Malaysia quarter-final washed out due to rain, know who got the semi-final ticket
Also Read: भारत- कनाडा विवाद के बीच विदेशी मीडिया पर जमकर बरसे शशि थरूर, जानिए क्या कहा