INDvsAFG : रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, वर्ल्ड कप में रचा नया कीर्तिमान, तोड़ डाले कई सारे रिकॉर्ड!
India vs Afghanistan World cup 2023 Live : भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुक्सान पर 21 ओवर में 173 राण बनाये हैं.
रोहित ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि क्रिस गेल 553 छक्का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया है. अब हिट मैन ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ-साथ . रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए. वो वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था.
वनडे शतकों में रोहित ने पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक
49 - सचिन तेंदुलकर
47 - विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या
IND VS AFG LIVE: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5 - कुमार संगकारा
रोहित ने वर्ल्ड कप में बनाया शतकों का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और इतिहास रच दिया है. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए.