INDvsAUS, 3rd Test, Day 1 Live: भारत पहले करेगा बल्लेबाजी, KL राहुल प्लेइंग-11 से बाहर, भारत ने किए 2 बदलाव
INDvsAUS, 3rd Test, Day 1 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंदौर में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं और केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। टीम में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और शुभमन गिल को शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारत 2-0 से आगे चल रही है और वह इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वापसी के लिए उतरेगी।