India vs England 4th T20 Live Score : रोहित ने मैच की पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, देखिए- लाइव स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. ये मैच भारत के लिए बेहद अहम है. भारत को अगर सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे.
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए.
रोहित शर्मा ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका मारा. रोहित 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12-0 है.