IND vs ENG, World Cup SemiFinal : भारत ने सेमीफाइनल में अंग्रेजों को हराकर फाइनल में किया प्रवेश!
IND vs ENG, World Cup SemiFinal : टीम इंडिया ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 103 रनों पर ढेर हो गई. अब फाइनल मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाएगा.
भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2007 और 2014 के संस्करण के भी फाइनल में जगह बनाई थी. 2007 के संस्करण में तो भारतीय टीम खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी. अब भारत के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका है. यदि भारतीय टीम खिताब जीतती है तो 11 सालों का सूखा भी खत्म हो जाएगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन जोड़े, जिससे भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके, अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे.
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं आदिल राशिद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया. रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. भारतीय पारी के दौरान बारिश का खलल भी हुआ. मगर अच्छी बात रही कि मैच में पूरे ओवर्स हो पाए.