INDvsNZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
India vs New Zealand 2nd T20 Match 2022 Live Score in Hindi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 20 नवंबर 2022 को माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
कप्तान हार्दिक पंड्या की निगाहें कुछ 'गेम टाइम' हासिल करने पर लगी होंगी। हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 के लिए दो स्पिनर्स के साथ खेलने का फैसला किया है। पेस अटैक की अगुआई भुवनेश्वर कुमार करेंगे। भुवी को सिराज और अर्शदीप का साथ मिलेगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। उन्होंने 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था। उनके अलावा सबसे ज्यादा रन 36 रन ईशान किशन ने बनाए।
भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे - न्यूजीलैंड की टीम 126 रनों पर आलआउट हो गयी
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 191 रनों का स्कोर बनाया है. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ सेंचुरी के दमपर टीम इंडिया ने ये बड़ा स्कोर बनाया है. सूर्या ने अपनी पारी में 111 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शतक
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड में कमाल कर दिया है. सिर्फ 49 बॉल में सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपनी सेंचुरी पूरी की. सूर्यकुमार यादव की पारी ने किस तरह रफ्तार पकड़ी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिफ्टी सिर्फ 17 बॉल में पूरी कर ली. सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर का यह दूसरा शतक है.
A fantastic 💯 for @surya_14kumar off 49 deliveries. 💪👏🔥#NZvIND pic.twitter.com/BgscaMb9iU
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
भारत की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।