WTC Final LIVE: भारत 170 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का टारगेट
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 139 रन का टारगेट दिया। साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच में अब कीवी टीम के सामने जीत के लिए 53 ओवर हैं। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने आज रिजर्व डे में 106 रन बनाने में आखिरी 8 विकेट गंवा दिए। जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे क्रीज पर हैं।
बारिश के कारण करीब ढाई दिन का खेल धुलने के बाद रिजर्व डे में मैच खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 170 रन बनाते हुए 139 रन का टारगेट सेट किया।
भारतीय बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 41 और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 16, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 15-15 रन बनाए। कीवी टीम के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने 3 और काइल जेमिसन ने 2 विकेट लिए। नील वैगनर को 1 विकेट मिला।
आज होगा 98 ओवर का खेल
ICC ने बताया है कि आखिरी दिन मौसम ने साथ दिया तो 98 ओवर का खेल जरूर होगा। मैच का आखिरी घंटा तब तक शुरू नहीं होगा जब तक 83 ओवर का खेल नहीं हो जाता। भले ही इसके लिए मैच को स्टंप्स के निर्धारित समय से आगे क्यों न खींचना पड़े। यदि मैच टाई या ड्रॉ रहा तो भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।