India vs Pakistan Match Live : पाकिस्तान को तीसरा झटका, बाबर और फखर के बाद इफ्तिकार भी OUT, पांड्या ने लिया विकेट
India vs Pakistan Match Live : भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले में रोचक जंग की उम्मीद है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर प्लेयर्स मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तानी टीम भी बाबर, रिजवान, हारिस रऊफ जैसे सितारों से सजी है. ऐसे में मुकाबले में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
पाकिस्तान को बड़ा झटका
हार्दिक पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. हार्दिक ने इफ्तिखार अहमद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. 12.1 ओवर्स के बाद स्कोर- 87/3. खुशदिल शाह बैटिंग करने आए हैं.
पाकिस्तान का स्कोर- 96/3
14 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है. पाकिस्तान के लिए चिंता की बात उसका रन-रेट है जो अभी सात से भी कम का है.