भारत- पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत ने किए 2 बदलाव, क्या जीत में असरदार होगी यह तकनीक
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर-4 का मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी प्लेइंग-11 से आउट हुए हैं, जबकि हाल ही में पापा बनें जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई है। पिछली भिड़ंत में मैच पूरा नहीं हो सका था, क्योंकि भारत की पारी खत्म होने के बाद भयंकर बारिश हुई थी।
172 दिन बाद वनडे खेल रहे केएल राहुल
केएल राहुल लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे 22 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला था। वह कुल 172 दिन बाद वनडे खेलने मैदान पर उतरे हैँ। हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन एक समय में एक चीज पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बारिश को लेकर कहा- यह की प्रकृति है। इसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। टीम में 2 बदलाव किया गया है। बुमराह की वापसी हुई है, जबकि श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन है, इसलिए केएल राहुल उनकी जगह आए हैं।
Also Read: कांग्रेस का केंद्र सरकार को खुली चुनौती, कहा- संसद में दिखाई जाएगी शाहरुख की 'जवान'!