टीम इंडिया की हालत खराब, साउथ अफ्रीका के सामने टेके घुटने, चौथा झटका लगा ईशान भी हुए आउट, 18 ओवर में भारत ने बनाए 51 रन
India vs South Africa 1st ODI LIVE SCORE : आज टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में शिखर धवन भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की बागडोर टेंबा बावुमा के पास है।
भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टॉस के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट में थोड़ी नमी है और हम उसका फायदा उठाना चाहते हैं। हमें 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ आज वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : टीम इंडिया की हालत खराब, साउथ अफ्रीका के सामने टेके घुटने, चौथा झटका लगा ईशान भी हुए आउट, 18 ओवर में भारत ने बनाए 51 रन
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : टीम इंडिया की हालत खराब, 8 रन पर ही 2 विकेट गिरे, 14 ओवर में स्कोर 36/२
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : टीम इंडिया की हालत खराब, 3 विकेट गिरे गायकवाड़ आउट, 17 ओवर में भारत ने बनाए 49 रन
टीम इंडिया खराब शुरुआत
40 ओवर में 250 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 8 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. शिखर ने सिर्फ 4 रन बनाए और वेन पर्नेल ने उन्हें बोल्ड किया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 8/2 हो गया है.
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : भारत को जीत के लिए मिला 250 रनों का लक्ष्य
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : मिलर- क्लासेन क्रीज पर मौजूद, 30 ओवर में स्कोर 164/4
INDvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : साउथ अफ्रीका को चौथा झटका, डिकॉक 48 रन पर आउट, 23 ओवर में स्कोर 116/४
अर्धशतक से चूके डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट क्विंटन डिकॉक के तौर पर गिरा है, जिन्हें रवि बिश्नोई ने 23वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।
भारत VS साउथ अफ्रीका पहला वनडे LIVE स्कोर : रवि बिश्नोई ने दिया अफ्रीका को चौथा झटका, डिकॉक 48 रन पर आउट, 22.2 ओवर में स्कोर 110/4
IndvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिरे, 20 ओवर में स्कोर 92/3
IndvSA भारत VS साउथ अफ्रीका LIVE : साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिरे, 17 ओवर में स्कोर 74/3
भारत VS साउथ अफ्रीका पहला वनडे LIVE स्कोर : शार्दूल ठाकुर ने दिया अफ्रीका को दूसरा झटका, मारक्रम 0 रन पर आउट, 16 ओवर में स्कोर 71/3
मार्कराम का नहीं खुला खाता
स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडेन मार्कराम को अपना शिकार बनाया। बावुमा के जाने के बाद बैटिंग के लिए आए मार्कराम बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। वह 5 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके
.भारत VS साउथ अफ्रीका पहला वनडे LIVE स्कोर : शार्दूल ठाकुर ने दिया अफ्रीका को दूसरा झटका, तेम्बा बवुमा 12 बॉल में 8 रन बनाकर आउट, 15 ओवर में स्कोर 70/२
शार्दूल ठाकुर ने दिया अफ्रीका को दूसरा झटका, तेम्बा बवुमा 12 बॉल में 8 रन बनाकर आउट
India vs South Africa 1st ODI LIVE SCORE : साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत, 11 ओवर में बिना विकेट खोए बनाए 44 रन, शुभमन ने कैच भी छोड़ा
शार्दूल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने यानेमन मलान को 22 रन पर आउट किया।
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। बारिश के कारण मैच 40 ओवर का किया गया है। पहला पावर-प्ले 1 से 8 ओवर का होगा।
शुभमन गिल ने छोड़ा कैच
भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर द्वारा किए 9वें ओवर में पहली सफलता हासिल करने से चूक गई। दरअसल, मलान ने दूसरी गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनाकर लेकर स्लिप में शुभमन गिल के पाल चली गई। लग रहा था कि गिल कैच पकड़ लेंगे मलान को जीवनदान मिल गया।
India vs South Africa 1st ODI LIVE SCORE : साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत, 6 ओवर में बिना विकेट खोए बनाए 20 रनबारिश के कारण टॉस में देरी
लखनऊ में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी खलल पड़ गया है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है। भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दरम्यान कुल 87 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 35 और दक्षिण अफ्रीका ने 49 मैचों में जीत हासिल की। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरू हुआ। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को छठे स्थान पर है। भारत ने अपने हाल के पांच एकदिवसीय मैचों में से सभी जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने हाल के चार एकदिवसीय मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल करने में सफल रहा है।
LIVE STREAMING
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, लुनगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और कगिसो रबाडा।
कप्तानी में भारत बेहद कम अनुभवी B टीम के साथ उतरेगा। इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। लिहाजा इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया जा रहा है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेलने उतरेगा।