India won T20 World Cup 2024: भारत ने रचा इतिहास, बन गया विश्व विजेता, T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
IND vs SA Live Score: 13 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत विश्व विजेता बना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. अब अब भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप २०२४ की ट्रॉफी अपने नाम की है.
इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.
बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.