INDvsSL 1st ODI: आज से मिशन वर्ल्ड कप का आगाज करेगा भारत, भारत-श्रीलंका पहला वनडे, प्लेइंग-11 से Surya होंगे बाहर!
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी (Guwahati) में खेला जाएगा. यह मुकाबला बारसापारा स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में 1:30 से शुरू होगा. वहीं श्रीलंका की टीम पहली बार आज गुवाहाटी में वनडे मैच खेलने उतरेगी. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया मिशन वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू कर देगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे में जीत के साथ साल की शुरुआत करना चाहेगी. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है.
बुमराह सीरीज से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है. हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सीरीज से बाहर हो गए हैं.
रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा मुकाबले से एक दिन पहले अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर चुके हैं कि उनके साथ गिल ही ओपनिंग करेंगे. रोहित ने कहा, 'दोनों सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन मुझे लगता है कि गिल को मौका देना सही रहेगा क्योंकि पिछले मैचों में उन्होंने काफी काफी रन बनाए थे. अब गिल की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) का बाहर होना तय है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. लेकिन उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है.
सूर्या की जगह श्रेयस को मिल सकता है मौका
टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ज्यादा तवज्जो मिल सकती है. अय्यर का पिछले साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए थे. वहीं सूर्याकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है. सूर्या ने पिछले साल 16 मैचों में सिर्फ 384 रन बनाया है.
मोहम्मद शमी की टीम में वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस सीरीज से टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) तेज गेंदबाज के रूप में भारत के लिए विकल्प रहेंगे. वहीं स्पिन के लिए रोहित शर्मा के पास युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसा विकल्प मौजूद हैं.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.