खेलकूद

IND vs SL Asia Cup 2023 Live : श्रीलंकाई स्पिनर्स के जाल में फंसे भारतीय बल्लेबाज, बारिश रुकी, दोनों टीमें मुकाबले को तैयार

Shiv Kumar Mishra
12 Sept 2023 7:25 PM IST
IND vs SL Asia Cup 2023 Live : श्रीलंकाई स्पिनर्स के जाल में फंसे भारतीय बल्लेबाज, बारिश रुकी, दोनों टीमें मुकाबले को तैयार
x
फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन था.

Asia Cup 2023 India vs Sri Lanka Live Updates: एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज के चौथे गेम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच का आयोजन श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये मैच जीतकर भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े. गिल के आउट होने के बाद कोहली और रोहित भी डुनिथ वेललागे का शिकार बने. 91 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने 63 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. राहुल के आउट होने के बाद भारतीय पारी फिर लड़खड़ा गई.

बारिश के चलते खेल रुका

फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन था. अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाए हैं.

Next Story