खेलकूद

Virat Kohli century: विराट कोहली का धमाका, जड़ा वनडे करियर का 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी

Arun Mishra
10 Jan 2023 6:49 PM IST
Virat Kohli century: विराट कोहली का धमाका, जड़ा वनडे करियर का 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी
x
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 9वां वनडे शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां शतक है.

Virat Kohli, India vs Sri Lanka 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने गुवाहाटी में खेले जा रहे साल 2023 के पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की है। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए समां बांध दिया था। उसके बाद विराट कोहली की पिच पर एंट्री हुई और उन्होंने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद देखते-देखते 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 73 वां शतक है। विराट ने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रनों का स्कोर खड़ा किया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर आउट हुए और भारतीय टीम के लिए एक शानदार मंच खड़ा कर दिया। तीसरे नंंबर पर विराट कोहली ने आते ही इस मंच पर अपना धमाल मचाना शुरू कर दिया। विराट ने सिर्फ 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पचासे तक पहुंचने के लिए एक छक्के और 3 चौकों का सहारा लिया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन, श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन और केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी बनाई।

इसके बाद 80 गेंदों में विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया। ये उनके वनडे करियर का 45 शतक है। विराट ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर रजिता का शिकार बनने से पहले 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 9वां वनडे शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक

• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक

• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक

• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक

• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक

• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक

• विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक

• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

45 ODI शतकों के लिए इतनी पारियां

• 257 - विराट कोहली

• 424 - सचिन तेंदुलकर

Next Story