खेलकूद
Ind vs Aus 2nd T20 : भारत ने छह विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज भी जीती
Arun Mishra
6 Dec 2020 5:26 PM IST
x
टीम इंडिया 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है।
भारतीय टीम ने 3 टी-20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए।
टीम इंडिया 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीम के बीच 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पिछली 8 सीरीज में से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज जीती है, जबकि 3 ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीम के बीच पिछली 4 सीरीज में 1-1 से बराबरी का मामला रहा है। दो सीरीज ड्रॉ खेली गईं
Next Story