लोस्कोरिंग मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल किया अपने नाम
19वें एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल मुक़ाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। हांगझाऊ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस लोस्कोरिंग मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया और पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी।
भारत ने जीता गोल्ड
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 116 रन बनाए। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगज और स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं। मंधाना ने 45 गेंद पर एक सिक्स और चार चौके की मदद से 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगज ने 40 गेंद पर 5 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने दो -दो विकेट झटके। इस मामूली लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए नीलाक्षी डी सिल्वा और हासिनी परेरा ने 25 और 23 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं श्रीलंका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।
Also Read: सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, ‘टाइगर 3’ के टीजर का रिलीज डेट हुआ आउट