खेलकूद

आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, रविचन्द्र अश्विन की हुई वापसी

Sonali kesarwani
22 Sept 2023 3:53 PM IST
आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, रविचन्द्र अश्विन की हुई वापसी
x
मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में करीब 21 महीने के बाद स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन की वापसी हुई है।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला रहा है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव टीम का हसीसा नहीं हैं। उन्हें आराम दिया गया है। टॉस के बाद राहुल ने कहा कि इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। इसी वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी करने नज़र आएंगे।

दोनों टीम की परफॉर्मेंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए कुल वनडे में कंगारू टीम काफी भारी रही है। पिछले 43 सालों में दोनों के बीच कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 तो भारत ने महज 54 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार वनडे में भारत की जमीं पर मार्च 2023 में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ी थीं। 3 मैचों वह सीरीज भारत ने जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में अब तक 67 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 भारत ने तो 32 मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।

इसके अलावा ओवर ऑल सीरीज जे रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि 6 में भारत ने जीत दर्ज़ की है। इनमें से 11 सीरीज भारत की जमीन पर खेली गई हैं। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया भारत पर भारी पड़ा है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 और भारत ने 5 सीरीज जीती हैं।

Also Read: राज्यसभा में भी पास हुआ महिला आरक्षण बिल, अब संसद में 33% होगी महिलाएं

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story