IPL Auction : ऑक्शन में मालामाल हुआ बिहार का ये लाल, Mumbai Indians ने 15.25 करोड़ में खरीदा
IPL 2022 Mega Auction: बिहार (Bihar) से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तक का तफर तय करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बिहार का यह लाल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी होगा. ईशान किशन आज ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपए में बिके हैं.
किसने खरीदा
आईपीएल 2022 के लिए आज ऑक्शन शुरू हुआ. इसमें देश से विदेश तक के कई खिलाड़ों ने हिस्सा लिया. बिहार के ईशान किशन भी इस ऑक्शन में शामिल हुए. भारतीय टीम के इस विकेटकीपर (Wicket-keeper) बल्लेबाज (Batsman) की आईपीएल 2022 के लिए सबसे ज्यादा बोली लगी. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खरीदा है. मुंबई की टीम ने ईशान को 15.25 करोड़ में खरीदा है. अब ईशान किशन आईपीएल 2022 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे.
पहले किस टीम से खेले
बता दें कि आईपीएल 2022 के निलामी की प्रक्रिया आज शुरू हुई है. इस दौरान देश और दुनिया के कई धुरंधर इसमें शामिल हुए हैं. वहीं ईशान किशान इसमें सबसे महंगे बिके हैं. जबकि इनके साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कलकत्ता की टीम नें 12.85 करोड़ रुपए में खरीदा. क्रिकेटर ईशान किशन पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते थे. लेकिन इस बार मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद ईशान ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया है.