हैदराबाद में लगे पाकिस्तान के जीत के नारे, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
हैदराबाद में लगे पाकिस्तान के जीत के नारे।
ICC Cricket World Cup 2023: भारत में मेजबानी में हो रहे विश्व कप 2023 से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। कल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप के आठवें मैच में कुछ ऐसा ही हुआ कि सब हैरान रह गए। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका द्वारा दिए गए एक विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस दौरान मैदान पर जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा के नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान से कोई भी पाकिस्तानी समर्थक मैच देखने नहीं आया है, जिसका कारण है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के किसी भी व्यक्ति का वीज़ा जारी नहीं किया है। ऐसे में यह तो निश्चित ही है कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले लोग भारतीय ही थे।
पाकिस्तान ने बनाया नया कीर्तिमान
इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बना दिए थे। विश्व कप के इतिहास में इतना बड़ा लक्ष्य कभी भी सफलतापूर्वक चेज़ नहीं हुआ था, इसलिए पाकिस्तान के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शुरुआत में यह लक्ष्य उनके लिए असंभव लग रहा था। पाकिस्तानी पारी की शुरुआत में ही इमाम-उल-हक और बाबर आज़म का विकेट गिरने के बाद तो ऐसा लगा कि अब पाकिस्तान की टीम किसी भी हालत में इस मैच को नहीं जीत पाएगी।
लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ओपनर अबदुल्ला शफ़ीक और मोहम्मद रिज़वान के बीच में 176 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए और रिज़वान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ भी कर लिया।
रिज़वान और बाबर आज़म ने मैच के बाद हैदराबाद की जनता का धन्यवाद किया, जिन्होंने मैच के दौरान उनका समर्थन किया और पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद क्रिकेट ग्राउंड के स्टाफ को पाकिस्तान टीम की जर्सी भेंट दी, और उनके साथ फोटो भी खिचवाएं।
हैदराबाद में भारतीय लोगों को द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगाए गए नारे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, और लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Also Read:गेट फांदकर JPNIC परिसर में दाखिल हुए अखिलेश यादव, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर गेट पर लगा था ताला
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।