खेलकूद

कॉमनवेल्थ गेम्स : लॉन बॉल्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Arun Mishra
2 Aug 2022 7:05 PM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स : लॉन बॉल्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
x
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. 92 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत ने इस इवेंट में कोई मेडल जीता हो, वह भी अब सीधा गोल्ड मेडल हाथ लगा है.

महिला टीम के इस इवेंट में टीम इंडिया में लवली चौबे, पिंकी, नयानमोनी साइकिया, रूपा रानी शामिल रहीं. जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल जीता. फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात दी है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या अब 10 हो गई है, इसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.

Next Story