INDvsAUS 4th Test LIVE : कोहली ने खत्म किया 3 साल का इंतजार, अहमदाबाद में जड़ा टेस्ट करियर का 28वां शतक, स्कोर 400/5
INDvsAUS 4th Test LIVE : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में जारी सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया तो टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत उसे करारा जवाब दिया।
अहमदाबाद में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं। लंच के बाद विराट कोहली (100 रन) और अक्षर पटेल (0 रन) क्रीज पर हैं।
कोहली ने टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक जमाया है। कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।
CENTURY for @imVkohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
He's battled the heat out here and comes on top with a fine 💯, his 28th in Test cricket. #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/i1nRm6syqc
श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।