T20 World Cup सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, टूट गया वर्ल्ड कप का सपना
INDvsENG : T20 World Cup Semi Final LIVE Score : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया. और इसी के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.
INDvsENG : T20 World Cup सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, टूट गया वर्ल्ड कप का सपना
16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 170/0
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 156/0
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 154/0
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 140/0
हाथ से निकल गया मैच?
इंग्लैंड ने इस मैच को अब एक तरफा बना दिया है, 12वें ओवर में ही टीम का स्कोर 123 है और अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. टीम इंडिया के बॉलर्स पूरी तरह से फेल नज़र आ रहे हैं और अब जीत के लिए सिर्फ 46 रनों की जरूरत है.
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 123/0
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 108/0
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बॉलर्स
इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर बिना विकेट खोए 98 रन हो गया है. एलेक्स हेल्स 57 रन बनाकर और जोस बटलर 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 98/0
9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 91/0
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 84/0
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 75/0
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63/0
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/0
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41/0
3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/0
2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21/0
1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 13/0
भारत ने बनाए 168 रन, इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य, कोहली-पांड्या ने लगाई फिफ्टी
हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल कर दिया. जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए. हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता.
हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/4 हार्दिक पांड्या (63) OUT पंत (6)
भारत को चौथा झटका, रिषभ पंत (6) रन आउट
19वें ओवर में हार्दिक पांड्या की फिफ्टी (50) पूरी,
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156/4 हार्दिक पांड्या (52) पंत (5)
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/4 हार्दिक पांड्या (37) विराट कोहली (50) OUT
18वें ओवर में विराट कोहली की फिफ्टी (50) पूरी, अगली ही बाल पर आउट
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/3 हार्दिक पांड्या (24) विराट कोहली (48)
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/3 हार्दिक पांड्या (12) विराट कोहली (48)
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/3 हार्दिक पांड्या (9) विराट कोहली (43)
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/3 हार्दिक पांड्या (4) विराट कोहली (38)
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/3 हार्दिक पांड्या (2) विराट कोहली (31)
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/3 हार्दिक पांड्या (1) विराट कोहली (29)
भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव (14) आउट
टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ 10 बॉल में 14 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. भारत का स्कोर 12 ओवर में 77 रन पर तीन विकेट हो गया है.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/2 सूर्यकुमार (14) विराट कोहली (27)
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर पूरे
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं और स्कोर 2 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन है. भारत की ओर से विराट कोहली 26 रन, सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी दस ओवर में अब टीम इंडिया को धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद है.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/2 सूर्यकुमार (3) विराट कोहली (26)
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/2 सूर्यकुमार (1) विराट कोहली (23)
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा (27) आउट
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित ने 28 बॉल में यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा. भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 57 रन हो गया है और दो विकेट गिर चुके हैं.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/1 रोहित शर्मा (23) विराट कोहली (21)
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1 रोहित शर्मा (21) विराट कोहली (19)
पावरप्ले खत्म, भारत का स्कोर 38/1
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब अटैकिंग मोड में खेलना शुरू कर दिया है. पावरप्ले के आखिरी दो-तीन ओवर्स में टीम इंडिया ने तेज़ी से बल्लेबाजी की. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन हो गया है, जबकि एक विकेट गिर चुका है.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1 रोहित शर्मा (20) विराट कोहली (12)
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1 रोहित शर्मा (14) विराट कोहली (11)
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/1 रोहित शर्मा (5) विराट कोहली (11)
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1 रोहित शर्मा (3) विराट कोहली (2)
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1 रोहित शर्मा (1) विराट कोहली (1)
भारत को पहला झटका, के एल राहुल (5) आउट
सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स की बॉल पर केएल राहुल अपना कैच जोस बटलर को थमा बैठे. भारत का स्कोर 1.4 ओवर में 9 रन पर एक विकेट हो गया है.
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0 रोहित शर्मा (1) के एल राहुल (5)