T20 World Cup 2022 INDvsPAK : रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, कोहली ने किया कमाल
T20 World Cup 2022 : INDvsPAK LIVE Cricket Score : टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार से अपने मिशन की शुरुआत कर रही है. भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला हो रहा है.
LIVE UPDATE -
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया।
भारत को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में चाहिए 31 रन
हार्दिक-कोहली ने पलटा गेम, 18 गेंदों में चाहिए 48 रन
अक्षर पटेल आउट
भारत को चौथा झटका, अक्षर पटेल OUT, 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर के बाद स्कोर 31/4
सूर्यकुमार यादव आउट
भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव पवेलियन चलते बने हैं. सूर्या को हारिस रऊफ ने आउट किया. सूर्या ने 10 बॉल का सामना करते हुए 15 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 5.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 28 रन है. विराट कोहली और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे हैं.
रोहित आउट
पाकिस्तान ने भारत को दूसरा झटका दिया है. कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित को हारिस रऊफ ने इफ्तिखार अहमद ने कैच आउट कराया. रोहित ने सात बॉल का सामना करते हुए चार रन बनाए. भारत का स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 17 रन है.
केएल राहुल आउट
केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाकाम रहे हैं. राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया. राहुल ने महज चार रन बनाए. भारत का स्कोर- 8/1. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं. भारत का स्कोर- 10/1.
पाकिस्तान ने बनाए 159 रन, भारत जीत के लिए मिला 160 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान को तीसरा झटका, इफ्तिखार OUT, 13 ओवर के बाद स्कोर 96/3
पाकिस्तान को दूसरा झटका, अर्शदीप ने झटके दोनों विकेट, रिजबान OUT, 4 ओवर के बाद स्कोर 15/1
पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से एक भी रन नहीं दिया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने विकेट लिया।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. हम पहले क्षेत्ररक्षण करने जा रहे हैं. गेंद थोड़ी इधर-उधर स्विंग करेगी. तैयारी काफी अच्छी रही है. हमने ब्रिस्बेन में कुछ अभ्यास मैच खेले. अब मैदान पर आने और खुद का आनंद लेने का समय है. हम इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहे थे, उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन करेंगे. हमारे पास सात बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।
भारत-पाकिस्तान लाइव मैच यहाँ देखिये-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.