खेलकूद

Asia Cup: एशिया कप शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, दो मैच से बाहर हुए केएल राहुल

KL Rahul ruled out of two matches of Asia Cup
x

एशिया कप के दो मैचों से बाहर हुए केएल राहुल।

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कर 2023 के दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इन दो मैचों में भारत का पाकिस्तान के साथ भी मैच शामिल है। पढ़िए पूरी खबर..

Asia Cup 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल चोट के चलते पहले 2 मैच से बाहर हो गए हैं। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसमें 2 सितंबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच भी शामिल है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल से भारत की भिडंत होगी। भारतीय टीम ग्रुप राउंड के अपने दूसरे मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाने हैं। एशिया कप के मौजूदा सीजन में कुल 6 टीमें उतर रही हैं। भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है।

राहुल द्रविण ने दी जानकारी

बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ का मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें द्रविड़ ने कहा है कि केएल राहुल अच्छी वापसी कर रहे हैं, लेकिन वे पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ टीम के पहले 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में अब बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है। राहुल लंबे समय तक चोट से बाहर रहे। वे अभी टीम के साथ बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं। पहले भी कई दिग्गज राहुल की चोट के बाद वापसी को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

अय्यर भी चोट से वापसी कर रहे

केएल राहुल के अलावा एशिया कप से ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की थी। दोनों गेंदबाजों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। एशिया कप के लिए विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को बतौर रिजर्व शामिल किया गया है। ऐसे में उनके लिए भी मौका बन सकता है।

Also Read: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दोबारा गोधरा कांड करा सकती है बीजेपी-संजय राउत

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story