खेलकूद

लॉर्ड्स फतेह कर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को दी चेतावनी, कहा- हमारे पीछे पड़ोगे तो हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं

Arun Mishra
17 Aug 2021 8:27 AM IST
लॉर्ड्स फतेह कर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को दी चेतावनी, कहा- हमारे पीछे पड़ोगे तो हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं
x
India vs England 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराया, लॉर्ड्स में 7 साल बाद जीती टीम इंडिया; सिराज ने दूसरी पारी में 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया था. इसके चलते केएल राहुल को यह सम्मान मिला. उन्होंने 129 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया (Team India) को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. मैच के बाद केएल राहुल ने मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी टीम अब इन सब चीजों से पीछे नहीं हटती है. किसी भी खिलाड़ी को छेड़ा जाएगा तो पूरी टीम मिलकक जवाब देगी. राहुल ने कहा, 'जब दो प्रतिस्पर्धी टीमें आमने-सामने होती हैं तो ऐसी ही उम्मीद रहती है. अच्छी स्किल्स के साथ ही कुछ बातें भी कही जाती हैं. हमें नोंक-झोंक से कोई दिक्कत नहीं है. आप हमारे किसी एक के पीछे पड़ेंगे तो हम 11 मिलकर आपको छोड़ेंगे नहीं.'

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी स्लेजिंग देखने को मिली. इसकी शुरुआत तीसरे दिन के खेल के आखिरी पलों में हुई थी. जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी. इससे इंग्लैंड की टीम बौखला गई. एंडरसन जब आउट होकर वापस जा रहे थे तब उन्होंने जसप्रीत बुमराह को देख लेने की बातें भी कही थी. चौथे दिन तब टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी तब भी एंडरसन काफी कुछ बोल रहे थे. तब कोहली ने उनसे कहा था कि यह उनके घर का आंगन नहीं है जो वे कुछ भी कर लेंगे. मैच जब पांचवें दिन पहुंचा तो जसप्रीत बुमराह के बैटिंग के लिए आने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन पर काफी छींटाकशी की. जोस बटलर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन ने उन पर फब्तियां कसी. भारतीय खिलाड़ी ने मौखिक जवाब देने के साथ ही गेंद और बल्ले दोनों से जवाब दिया और अंग्रेजों की बोलती बंद कर दी.

टीम इंडिया ने भी स्लेजिंग में नहीं छोड़ी कमी

बाद में जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो विराट कोहली और उनके साथियों ने भी इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने काफी ताने मारे. यहां तक कि इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने अंपायर से बात की थी और उनके हावभाव दिखा रहे थे कि वे इंग्लिश बल्लेबाजों को सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. बाद में ऐसा ही हुआ. कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा भी था कि मैदान पर जो तनाव था उससे उन्हें मैच जीतने की प्रेरणा मिली.

राहुल बोले- लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड को रोज देख रहा था

वहीं शतक के बूते केएल राहुल ने अपना नाम लॉर्ड्स की सम्मान पट्टिका पर भी अपना लिखवा दिया. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में जब भी कोई गेंदबाज पांच विकेट लेता है या बल्लेबाज शतक लगाता है तो उसका ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज होता है. इस बारे में पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में केएल राहुल ने कहा, 'मैं उस बोर्ड को रोज देख रहा था कि क्या उन्होंने मेरा नाम स्थायी रूप से लिख दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें अच्छी शुरुआत देनी थी. पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाना जरूरी था और हमने वही किया. हम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे.'

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story