खेलकूद

KL Rahul T20 WC: नॉटऑउट थे केएल राहुल, नहीं लिया रिव्यू, फ्लॉप होकर चुकानी पड़ी कीमत

Shiv Kumar Mishra
27 Oct 2022 2:22 PM IST
KL Rahul T20 WC: नॉटऑउट थे केएल राहुल, नहीं लिया रिव्यू, फ्लॉप होकर चुकानी पड़ी कीमत
x

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ सुपर-12 का मुकाबला खेल रही है. भारत का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में यह दूसरा मैच है, यहां भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई. टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप हुए. केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए.

हालांकि, इस मैच में केएल राहुल की किस्मत उनके साथ नहीं थी. क्योंकि अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया था, लेकिन बॉल विकेट पर लगी ही नहीं थी. ऐसे में अगर केएल राहुल यहां पर रिव्यू का इस्तेमाल करते तो शायद उनका विकेट नहीं गिरता.

केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ इसको लेकर मंथन भी किया था, लेकिन दोनों को तब लगा कि बॉल सीधा स्टम्प पर जा रही है. हालांकि, बाद में जब रिप्ले देखा गया तब साफ दिख रहा था कि बॉल स्टम्प को मिस कर रही है. इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

राहुल का फ्लॉप शो चिंता का विषय

टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फ्लॉप शो चिंता का विषय बन रहा है. केएल राहुल इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी फेल हुए थे और सिर्फ 4 ही रन बना पाए थे. अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी वह सिर्फ 9 ही रन बना पाए. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही चिंता जताई जा रही थी कि क्या भारत को अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर कुछ विचार करना चाहिए. अब टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही केएल राहुल का फ्लॉप होना चिंता का विषय है.

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

Next Story