खेलकूद

#INDvPAK : भारत-पाकिस्तान मैच का आखिरी ओवर, हर बॉल सांस रोकने वाली, देखिए- वो करिश्माई ओवर

Arun Mishra
23 Oct 2022 6:59 PM IST
#INDvPAK : भारत-पाकिस्तान मैच का आखिरी ओवर, हर बॉल सांस रोकने वाली, देखिए- वो करिश्माई ओवर
x
विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग क्यों कहा जाता है।

विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग क्यों कहा जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को उनके जादू के आगे पाकिस्तान जमीन पर आ गिरा। किंग कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।

उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऐसा मुकाबला अपने नाम कर लिया, जिसमें जीत की उम्मीद खो चुकी थी। विराट के चमत्कार की बदौलत भारत ने आखिरी 18 बॉल पर 18 रन बनाए। विराट नॉट आउट रहे। अंतिम ओवर में तो हर बॉल पर फैंस की सांसें थम रही थी। चलिए इस ओवर के पूरे रोमांच फिर से जीते हैं...

आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे...

19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।

19.2: कार्तिक आए। एक रन लिया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।

19.3: नवाज की गेंद कोहली को। इस पर 2 रन बने।

19.4: नवाज की इस गेंद को कोहली ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टैंड्स में पहुंचा दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई। इस दौरान पाकिस्तान की टीम अंपायर के साथ बहस करने लगी जिससे मैच रुक गया। पाकिस्तानी टीम के मुताबिक, यह नो बॉल नहीं थी।

19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंकी। यानी फ्री हिट बरकरार रही।

19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। मजे की बात यह है कि थर्ड पर गई गेंद इसके पहले कि फील्ड होती। कोहली-कार्तिक ने दौड़कर 3 रन पूरे कर लिए।

19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप के लिए गए, चूके और रिजवान ने गिल्लियां बिखेर दीं। इस दौरान कुछ मिनट तक मैच रुका रहा।

19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।

19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया। यह विनिंग स्ट्राइड थी।


Next Story