एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद बागेश्वर धाम पहुंचें कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया था। टूर्नामेंट के 2 मैचों में ही कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया। इससे पहले कुलदीप यादव मन्नत मांगने एशिया कप से पहले बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे थे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया था। बाबा बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज से कुलदीप यादव की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते हुए कुछ फोटो पोस्ट की गई हैं। इस पोस्ट में लिखा गया है कि चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय शिष्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंचे। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी आशीर्वाद लिया।
शानदार रहा कुलदीप यादव का प्रदर्शन
बता दें कि इससे पूर्व कुलदीप यादव जुलाई में भी बाबा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उस दौरान भी उनके फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। जिसके बाद एशिया कप 2023 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं, इस बार वह परिवार के साथ वर्ल्ड कप के लिए मुराद लेकर बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे। एशिया कप की सुपर-4 स्टेज में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। इसी वजह से भारत 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि फाइनल में उन्हें गेंदबाजी का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिल सका था। क्योंकि श्रीलंका महज 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी।