लियोनेल मेसी का बड़ा रेकॉर्ड, स्पेनिश लीग में 7वीं बार जीता 'गोल्डन बूट'
लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना की अंतिम दौर में अलावेस पर 5-0 से शानदार जीत के दौरान दो गोल करके स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा में रेकॉर्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए 'गोल्डन बूट' हासिल किया। मेसी ने लीग में कुल 25 गोल दागे जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी करीम बेंजेमा से चार गोल अधिक हैं। बेंजेमा रियल मैड्रिड और लेगानेस के बीच 2-2 से ड्रॉ छूटे मैच में गोल नहीं कर पाए थे।
मेसी लीग में सात अलग अलग सत्रों में सर्वाधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। अर्जेंटीना के इस स्टार ने 33 मैचों में 25 गोल किए। इससे पहले वह टेल्मो जारा के साथ बराबरी पर थे।
उन्होंने लगातार चार सत्र में सर्वाधिक गोल करने के ह्यूजो सांजेच के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। मेसी ने रविवार को कहा, 'व्यक्तिगत उपलब्धियां बाद में आती हैं। अच्छा होता अगर हम इसके साथ ही खिताब भी जीतने में सफल रहते।'
And the legend grows ... 🐐
— FC Barcelona (@FCBarcelona) July 19, 2020
Leo #Messi: 7x @LaLigaEN single-season goal scoring leader pic.twitter.com/spClaALdJr
बार्सिलोना की तरफ से अलावेस के खिलाफ रविवार को अंशु फाती, लुइस सुआरेज और नेल्सन सेमेडो ने भी गोल किए। बार्सिलोना लीग में रियल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा।