
वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल...अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर भी पहुंच गई है। मगर इसी बीच टीम में भूचाल भी देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भारत में विश्व कप से टीम के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया। बाबर आज़म के नेतृत्व में, पाकिस्तानी टीम को एक चुनौतीपूर्ण वनडे इवेंट का सामना करना पड़ा, जिसमें नौ में से पांच मैच हार गए, कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 93 रन से अंतिम हार के साथ उनके अभियान का अंत हुआ।
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्केल का पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने का करार था। उन्होंने यह पद इसी साल जून में संभाला था। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी।
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh