खेलकूद

T-20 world cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा पहली बार जीता वर्ल्ड कप

Special Coverage Desk Editor
15 Nov 2021 10:01 AM IST
T-20 world cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा पहली बार जीता वर्ल्ड कप
x
T20 worldcup 2021: आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 8 विकेट से हराकर T 20 world cup जीत लिया. पहली बार उसे ये जीत मिली है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्षय दिया था जिसे टीम ने 8 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया.

T20 worldcup 2021: आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 8 विकेट से हराकर T 20 world cup जीत लिया. पहली बार उसे ये जीत मिली है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्षय दिया था जिसे टीम ने 8 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है, जिसमें डेरिल मिचेल 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए है.

दस ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड 57/1

न्यूजीलैंड का स्कोर 10 गेंदों के बाद 57/1 है, जिसमें मार्टिन गुप्टिल 33 गेंदों में 27 रन और केन विलियमसन ने 19 गेंदों में 18 रन बनाए है.

न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका, विलियमसन पर बड़े स्कोर का जिम्मा

मार्टिन गुप्टिल 35 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए है.

केन विलियमसन का अर्धशतक

न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलयम्सन का शानदार अर्धशतक, 32 गेंदों में बनाए 51 रन

विलियमसन की तूफानी पारी जारी, न्यूज़ीलैंड 16 ओवर के बाद 144/2

न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलयम्सन का शानदार प्रदर्शन, 45 गेंदों में बनाए 81 रन, वही ग्लेंन फिलिप्स ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए है.

न्यूज़ीलैंड को लगा तीसरा झटका

ग्लेंन फिलिप्स 18 रन बनाकर हुए आउट

न्यूज़ीलैंड को लगा चौथा झटका

कप्तान विलयमसन 48 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट

न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, एरोन फिंच 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट

दस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 82/1

डेविड वार्नर ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए है, वहीँ मिशेल मार्श ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए है.

डेविड वार्नर ने जड़ा अर्धशतक

डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में बनाए 51 रन

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

डेविड वार्नर ने 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट

मिशेल मार्श ने जड़ा अर्धशतक

मिशेल मार्श ने 32 गेंदों में बनाए 55 रन बनाए है

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story