Latest Cricket News Live Updates: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया
Latest Cricket News Live Updates: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 2-1 से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की. भारतीय और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा.
मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. आज अंडर-19 एशिया कप में दो मैच हैं. श्रीलंका vs यूएई और बांग्लादेश vs जापान के बीच भिड़ंत है. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत T20I सीरीज
आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर(54* रन) और जॉर्ज डॉकरेल(49* रन) की पारियों ने टीम को जीत दिला दी.