Asia Cup 2023: पकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप तो पाक को होंगे ये बड़े नुकसान!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मंगलवार को एक बड़ा झटका लग गया है. एशिया कप-2023 के मेजबान पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने नकार दिया है.ऐसे में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है क्योंकि उसने कहा था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा तो वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा. अगर पाकिस्तान इस एशिया कप में नहीं खेलता है तो उसे नुकसान हो सकता है.
पाकिस्तान का सबसे पहला नुकसान तो आर्थिक तौर पर होगा. एशिया कप की मेजबानी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपये की आमदनी होती लेकिन मेजबान न रहने के कारण पीसीबी करोड़ों की कमाई का मौका खो देगा.
इसी साल भारत में वनडे विश्व कप है. उसी से पहले ये एशिया कप खेला जाना था. ऐसे में इस टूर्नामेंट में खेलने से पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप की तैयारी कर सकती थी. इस विश्वकप में भारत, श्रीलंक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी खेलेंगे और इन सभी के खिलाफ एशिया कप में खेलने से पाकिस्तान को अलग-अलग टीमों के खिलाफ अपनी ताकत और कमजोरी पता चलती.
पाकिस्तान ने साफ कह दिया था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान की मेजबानी में नहीं खेलती है तो वह भी वनडे विश्व कप के लिए भारत अपनी टीम नहीं भेजेगा. अगर पीसीबी ऐसा करती है तो ये भी पाकिस्तान का नुकसान है क्योंकि फिर आईसीसी पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सकते है.
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत मुश्किल से बहाल हुआ है. पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करनी है. अगर यही हाल रहा तो उस पर इस मेजबानी को लेकर संकट भी आ सकता है. भारत भी शायद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी पाकिस्तान न जाने का स्टांस ले सकता है ऐसे में फिर पाकिस्तान क्या करेगा ये उसे सोचना होगा.