खेलकूद

PAKvsENG : T20 World Cup 2022 का विजेता बना इंग्लैंड, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

Arun Mishra
13 Nov 2022 5:00 PM IST
PAKvsENG : T20 World Cup 2022 का विजेता बना इंग्लैंड, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
x
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पर कब्जा कर लिया है.

PAKvsENG, T20 World Cup Final LIVE : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पर कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी. अब वो दूसरी बार विजेता बना है. तब पॉल कॉलिंगवुड टीम के कप्तान थे. और अब जोस बटलर कप्तान हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का पहली डबल वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी है। पहली बार किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल है।

LIVE UPDATE -

इंग्लैंड बना टी20 वर्ल्ड कप का विजेता, पाकिस्तान हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पर किया कब्जा

मेलबर्न में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है. बेन स्टोक्स और मोइन अली की कमाल की पारी के दमपर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी. इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.


इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर चाहिए 7 रन, स्कोर 131/4

इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर चाहिए 12 रन, स्कोर 126/4

इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंदों पर चाहिए 28 रन, स्कोर 110/4

इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंदों पर चाहिए 41 रन, स्कोर 97/4

15 ओवर के बाद स्कोर 97/4

10 ओवर के बाद स्कोर 73/3

8 ओवर के बाद स्कोर 61/3

इंग्लैंड को तीसरा झटका

जोस बटलर को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो 17 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हो गए।

जोस बटलर OUT, 138 रनों का है लक्ष्य, 6 ओवर के बाद स्कोर 49/3

4 ओवर के बाद स्कोर 32/2

इंग्लैंड को दूसरा झटका, फिल सॉल्ट OUT

पाकिस्तानी बॉलर्स पावरप्ले में आग उगल रहे हैं, चौथे ही ओवर में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. हारिस रऊफ ने इस बार फिल सॉल्ट को चलता किया है, 3.3 ओवर में इंग्लैंड को स्कोर 32/2 हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत है.

वर्ल्ड कप फाइनल: इंग्लैंड को बड़ा झटका, पहले ओवर में आउट हुए एलेक्स हेल्स; शाहीन ने कर दिया बोल्ड

पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है. शाहीन शाह आफरीदी ने कमाल की यॉर्कर डालकर एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है.

पाकिस्तान ने बनाए 137 रन, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 137/8

पाकिस्तान को आठवां झटका

19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131/7

पाकिस्तान को सातवां झटका

पाकिस्तान को छठा झटका

पाकिस्तान को पांचवा झटका, मसूद OUT

फाइनल में पाकिस्तान की हालत खराब, 4 विकेट गिरे, 13 ओवर के बाद स्कोर 90/4

पाकिस्तान को चौथा झटका

पाकिस्तान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं और फाइनल का दबाव उसके ऊपर दिखने लगा है. बाबर आजम के बाद इफ्तिखार अहमद भी आउट हो गए हैं. इफ्तिखार खाता भी नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स की बॉल पर आउट हो गए. 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 90/4 हो गया है.

पाकिस्तान को तीसरा झटका

पाकिस्तान को फाइनल में बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं, आदिल रशीद की बॉल पर बाबर आजम कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. बाबर आजम अपनी पारी में 28 बॉल में 32 रन बना पाए. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 84/3 हो गया है.

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68/2 है। बाबर आजम और शान मसूद क्रीज पर मौजूद हैं।

पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है, तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे मोहम्मद हैरिस अपना विकेट गंवा बैठे हैं. पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हैरिस 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/2 हो गया है.

पाकिस्तान को पहला झटका

पाकिस्तान को फाइनल में पहला झटका लग गया है, मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. सैम कुरेन ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर में 29/1 हो गया है.

दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलाव

मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

- फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीता, पाकिस्तान की पहले बैटिंग


Next Story