खेलकूद

सेमीफाइनल जीत पर भारतीय टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई, शमी की तारीफ, जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने

PM congratulated India on winning the semi-finals, praised Shami profusely
x

भारत के सेमीफाइनल जीतने पर पीएम ने दी बधाई

भारतीय टीम ने कल न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया है, सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है।

Mohammed Shami: भारतीय टीम ने कल सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए। शमी की इस धारदार गेंदबाजी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दीवाना बना दी है। शमी की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढियां याद रखेगी। वेल प्लेड शमी!''

आपको बता दें कि इस साल के वर्ल्ड कप में शमी ने छह मैचों में 23 विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

सेमीफाइनल में शमी ने झटके 7 विकेट

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई। वर्ल्ड कप में यह भारतीय टीम की लगातार 10वीं जीत है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 देकर 7 विकेट हासिल किए। भारत की जीत पर पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

विराट कोहली ने तोड़ सचिन का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। कोहली ने इस मैच में अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है। इस शतक को जड़ते ही कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया है।

Also Read: कोहली ने तोड़ा सचिन का विराट रिकॉर्ड, शतक लगाने के बाद शेयर की अपनी फीलिंग, जानिए क्या कहा किंग कोहली ने

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story