खेलकूद

रवि शास्त्री ने दुनिया में फैले कोरोना वायरस संकट को लेकर कही बड़ी बात

Shiv Kumar Mishra
15 April 2020 5:58 PM IST
रवि शास्त्री ने दुनिया में फैले कोरोना वायरस संकट को लेकर कही बड़ी बात
x

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दुनिया में फैले कोरोना वायरस संकट को सभी वर्ल्ड कपों की मां करार दिया है और लोगों से अनुरोध किया है कि वे एकजुट होकर इस पर विजय पा सकते हैं.

शास्त्री ने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'आज कोविड-19 ने हमें एक ऐसी स्थिति में डाल दिया है, जहां हम अपनी पीठ दीवार की तरफ कर लेते हैं.'

रवि शास्त्री ने कहा, 'कोरोना वायरस का मुकाबला करना एक वर्ल्ड कप का पीछा करना है, जहां आप इसे जीतने की कोशिश में अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं.' रवि शास्त्री ने कहा, 'जो चीज आपको घूर रही है वह कोई साधारण वर्ल्ड कप नहीं है. यह सभी वर्ल्ड कपों की मां है, जहां न केवल 11 खेल रहे हैं, बल्कि 1.4 अरब लोग खेल के मैदान में मुकाबला कर रहे हैं.'

कोच ने आगे कहा, 'दोस्तों हम इसे जीत सकते हैं. उसके लिए, हमें कुछ मूल बातों का पालन करना होगा. प्रधानमंत्री जिस तरह से देश को आगे ले जा रहे वो तारीफ के काबिल है, क्योंकि बाकी देश इसमें पिछड़ गए हैं.'

रवि शास्त्री ने साथ ही कहा, 'आपको उन आदेशों का पालन करना होगा जो ऊपर से आते हैं, चाहे वह केंद्र हो, राज्य हो या फ्रंटलाइन वर्कर्स जो अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं.'शास्त्री ने कहा है आपको तीन मई तक घर पर रहना और दूसरा शारीरिक दूरी बनाए रखना है. उन्होंने कहा है, यह आसान नहीं है, लेकिन इस खेल को जीतने के लिए आपको दर्द के माध्यम से सीरीज को तोड़ना होगा और फिर इसका लाभ पाना होगा. चलो दोस्तो! इसे साथ मिलकर करते हैं.

Next Story